पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाया अभियान, 10.7 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2023 - 09:04 PM (IST)

भिवानी: नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने अभियान चलाया। इस दौरान 10.7 ग्राम हेरोइन से का साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी ने बताया कि देर रात देवसर मोड़ पर एक युवक नशीले पदार्थ को बेचने के फिराक में था। पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। उसकी पहचान भिवानी के शांति नगर निवासी के रूप में हुई है। वह रोहतक से हेरोइन लाकर बेचता था। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिससे पता चल सके कि इसमें और कौन से लोग शामिल है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)