जुलाना में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, कई गाड़ियों के काटे गए चालान
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 09:49 PM (IST)

जुलाना(विजेंदर): शहर में जिला सीलिंग प्लान के तहत पुलिस द्वारा 9 स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखी गई। साथ ही कई गाड़ियों के चालान भी काटे गए।
वहीं जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि सीलिंग प्लान के तहत पुलिस द्वारा आज 10 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक वाहन चेकिंग अभियान चला गया। इस दौरान नाके लगाकर सीलिंग प्लान के तहत कमियां पाई जाने पर चालान भी किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान को चलाने का मुख्य उद्देश्य का अपराधों पर रोकथाम लगाने में पुलिस को मदद मिल सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)