पानीपत में डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मियों की दबंगई, ट्रक चालक को जमकर पीटा

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 09:20 AM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले में एक बार फिर पुलिस का बेरहम और अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। ट्रक चालक टोल प्लाजा पर चाय पीने के लिए रुका था। ट्रक खड़ा करने को लेकर पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रक चालक की पिटाई की गई जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ट्रक चालक रोता रहा, पुलिसकर्मी थप्पड़ और डंडे मारते रहे। पुलिस कर्मियों का वीडियो खुद ड्राइवर ने ही बनाया। 

बता दें कि ट्रक चालक ने ड्राइवर यूनियन को बुलाकर पुलिस में शिकायत दी है। यूनियन का आरोप है कि पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। यूनियन ने बताया कि पुलिस कर्मियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। पानीपत एसपी बार-बार कर्मियों से अच्छे व्यवहार की गुहार लगा चुके हैं। यूनियन के सदस्यों ने साफ शब्दों में पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो देश के हर राज्य का चक्का जाम हो जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static