नशे पर रोक लगाने के लिए पुलिसकर्मियों का भी होगा डोप टेस्ट (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 10:29 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): मंगलवार को 7 राज्यों की ड्रग्स पर रोकथाम को लेकर हुई बैठक के बाद उसका असर जिला पुलिस में भी देखने को मिल रहा है। अंबाला में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि अंबाला में ड्रग्स पर पूरे तरीके से रोक लगाई जाएगी। अगर इसमें पुलिस कर्मी भी सलिंप्त पाए गये तो उनके डोप टेस्ट भी करवाए जा सकते हैं।

PunjabKesari

अंबाला को नशा मुक्त बनाने और ड्रग्स पर नकेल कसने के लिए अंबाला पुलिस सख्ती से निपटने की योजना बना रही है, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को बकायदा हिदायतें जारी कर दी गयी हैं। इसको लेकर अलग से टीम होंगी जो ड्रग्स बेचने वालों को पकड़ेंगी और कार्रवाई करेंगी।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला में ड्रग्स को खत्म किया जायेगा। यदि कोई पुलिस अधिकारी या कर्मचारी ड्रग्स बिकवाने में सलिंप्त पाया गया तो उसे भी बख्शा नहीं जायेगा।यदि कोई पुलिस कर्मी ड्रग्स का आदी पाया गया तो उसका डोप टेस्ट भी करवाया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static