गोली मारकर 50 लाख लूटने वालों पर पुलिस ने रखा 5 लाख रूपए इनाम

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 07:39 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): हरियाणा के यमुनानगर में दिन दिहाड़े एक व्यक्ति से 50 लाख की लूट करने के बाद उसकी हत्या करने के मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही तेज कर दी है। एसपी के अनुसार लूट और हत्या के आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

एसपी कमलदीप गोयल के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने एक आज सुबह बिजनेस मैन के ड्राइवर से 50 लाख रुपए लूट कर उसकी हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा कि आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले को 5 लाख रुपए इनाम दिया जाएगा। इसी के साथ एसपी ने बताया कि आरोपियों को लेकर सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके लिए उन्होंने डीएसपी और अपराध शाखा सीआईए के नंबर भी जारी किए हैं।

बता दें कि यमुनानगर के सबसे व्यस्त बाईपास चौराहे पर अज्ञात आरोपी एक व्यापारी के ड्राइवर को गोली मारकर उसका बैग छीन कर फरार हो गए थे। व्यक्ति 50 लाख से अधिक की राशि बैग में डालकर बैंक में जमा करवाने के लिए जैसे ही कार से उतरा, वैसे ही  बदमाश वहां पहुंचे और नजदीक से गोली मारकर उसका बैग छीन कर फरार हो गए। घायल को तुरंत गाबा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह चौराहा सबसे व्यस्त चौराहा है, जहां 24 घंटे पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात रहते हैं। इसके अलावा बैंक के बाहर भी गार्ड तैनात रहता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Vivek Rai

Related News

हरियाणा में फर्जी वीजा बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो लोगों से लिए 24.55 लाख रूपए

जींद: 10 लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे 5 विधायक, मतदाताओं की सुविधा के लिए बनाए गए 1036 पोलिंग बूथ

Robbery: महिला को काले जादू का डर दिखाकर 11 तोले जेवरात व 5 लाख रुपए की ठगी

सोनीपत में बदमाशों ने मचाया उत्पाद, ATM से निकाले 9 हजार रुपए...जाते-जाते की 50 लाख रुपए की डिमांड

JJP-ASP की सरकार बनने पर सरकारी शिक्षण संस्थानों में होगी 50 प्रतिशत महिला टीचर: दुष्यंत चौटाला

फैसलाः प्राध्यापक को गोली मारने वाले 3 दोषियों को उम्रकैद, जानिए क्या था पूरा मामला

हरियाणा में आचार संहिता के दौरान 10 लाख की जब्ती, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी

Police Checking: चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने दबोचा युवक, बरामद की 2.19 लाख की नकदी

विसानसभा चुनाव : पुलिस ने चैकिंग के दौरान गाड़ी सवार युवक से 3 लाख की नकदी की जब्त

कहां से आया इतना कैश? फरीदाबाद पुलिस ने चेकिंग में 2 गाड़ियों से बरामद किए 2 करोड़ 70 लाख रुपये