देसी कट्‌टा लेकर घूम रहा बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस को देख की भागने की कोशिश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 12:04 PM (IST)

रेवाड़ी:  रेवाड़ी शहर में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA-2) धारूहेड़ा की टीम ने एक युवक को देसी कट्‌टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी हथियार लेकर मॉडल टाउन के आसपास घूम रहा था। पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश भी की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, CIA-2 धारूहेड़ा की टीम को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी शहर के मोहल्ला बाड़ा तालाब निवासी मनोज अपराधिक किस्म का व्यक्ति है। वह फिलहाल शास्त्री चौक से महाराणा प्रताप चौक की तरफ जा रहा है और उसके पास हथियार भी है। सूचना के फौरन बाद सीआईए टीम ने मौके पर रेड की। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया। उससे पूछताछ करने पर वह बड़ा तालाब निवासी मनोज ही निकला। उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से एक देसी कट्‌टा बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, मनोज पर पहले भी केस दर्ज है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static