इनामी बदमाश हिमांशु के गुर्गे के घर पर पुलिस की रेड, 7 लाख रुपए और अवैध हथियार बरामद
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 10:05 PM (IST)

रोहतक(दीपक): जिले के रिटोली गांव के रहने वाले डेढ़ लाख के इनामी बदमाश हिमांशु उर्फ भावऊ के गुर्गे के घर पर पुलिस ने रेड की। इस दौरान 7 लाख रुपए कैश और अवैध हथियार बरामद किया गया है। पुलिस उसके गैंग को तोड़ने में लगी है। साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ तलाश जारी है।
बता दें कि हिमांशु उर्फ भाऊ का नाम गैंगस्टर के तौर पर 2020 में सामने आया जब उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद 2022 में रिटोली गांव में डबल मर्डर के आरोप लगे, यही नहीं एक बस के ड्राइवर की भी हत्या की गई थी और इन सभी वारदातों को अंजाम देने के बाद हिमांशु उर्फ भाव फरार चल रहा है। रोहतक पुलिस ने इस पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है। जबकि झज्जर पुलिस ने 55 हजार रुपए का इनाम इस बार घोषित किया हुआ है। हिमांशु उर्फ भाऊ के बारे में सूचना आई थी कि शायद वह विदेश भाग गया है।
वहीं बेरी में कादयान खाप के प्रधान देवेंद्र कादयान को गोली मारने में भी भाऊ गैंग का ही नाम सामने आया था। रोहतक जिले के मोखरा गांव के सरपंच नीटू मलिक से भी हिमांशु उर्फ भाऊ ने 50 लाख रुपए रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।
एएसपी मेधा भूषण ने बताया कि ऑपरेशन सर्च के तहत औचक छापेमारी के लिए पुलिस की 50 छापेमार टीमों का गठन किया गया। विशेष रुप से गठित टीमों में 04 राजपत्रित अधिकारी, 16 निरीक्षक व 76 महिला कर्मचारियों सहित 640 पुलिस जवान शामिल रहे। पुलिस की विशेष टीमों द्वारा रोहतक में 30, झज्जर में 20 चिन्हित और दिल्ली में कई स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई अमल में लाई गई। इसके अलावा पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली व सोनीपत के एरिया में भी बदमाशों के संभावित ठिकानों पर रेड की गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)