पुलिस ने 6 दिन से गायब हुए बिजनेसमैन का शव नैनीताल से किया बरामद, परिजनों ने लगाए ये आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 07:18 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर के सेक्टर 15 से अपहरण हुए बिजनेसमैन नागेंद्र का शव लेकर पुलिस पहुंच गई,जहां उसके परिजनों ने लेने से इनकार कर दिया,लेकिन पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजनों ने शव को लिया और अंतिम संस्कार किया गया।  

PunjabKesari

 

पुलिस आरोपी को पकड़ने में रही नाकाम

 

वहीं नागेंद्र का अपहरण फरीदाबाद के सेक्टर 15 की मार्केट से उस समय हुआ जब नागेंद्र का ड्राइवर बंसी उसके साथ गाड़ी में था। बंसी की शिकायत पर पुलिस ने नागेंद्र को ही बिजनेस पार्टनर पंकज के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी, लेकिन फरीदाबाद पुलिस आरोपी पंकज को पकड़ने में नाकाम रही और छठे दिन नैनीताल के ताल पट्टी इलाके से उसके शव को लगभग डेढ़ सौ फुट गहरी खाई से बरामद किया।  मृतक नागेंद्र की बहन निशा जो कि गुरुग्राम पुलिस में सहायक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हैं बताया कि वह पूरे प्रकरण में पुलिस के साथ रही। पुलिस ने उनका सहयोग भी किया, लेकिन अगर पुलिस और तत्परता से दिखाती तो शायद आरोपी पंकज फरीदाबाद पार नहीं कर सकता था।

इस मामले में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 मई को सेक्टर 15 इलाके से नागेंद्र का अपहरण किया गया था। इस घटना के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें आरोपी के पीछे लगी हुई थी जिसमें फरीदाबाद पुलिस ने लगभग 2000 सीसीटीवी कैमरे चेक किए जिसमें आरोपी पंकज ही बार-बार दिखाई दे रहा था। फिलहाल मृतक नगेंद्र के शव को नैनीताल इलाके से बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है ।सूबे सिंह ने अपहरण और हत्या की वजह को पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस आरोपी पंकज को जल्द गिरफ्तार कर लेगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

                  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static