भारतीय सेना में भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला पुलिस रिमांड पर

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 11:58 AM (IST)

यमुनानगर : ठगी व अन्य धाराओं के आरोपी प्रवीण कुमार वासी रत्ता टिब्बी पुलिस थाना रायपुर रानी जिला पंचकूला को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले को देख रहे ए.एस.आई. पवन कुमार ने बताया कि आरोपी ने 14 लड़कों से भारतीय सेना में भर्ती के नाम पर 2800000 की ठगी की है।

रिमांड के दौरान उससे रिकवरी और पूछताछ की जाएगी। इस मामले में पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि एस.पी. मोहित हांडा के कुशल मार्गदर्शन में आर्थिक अपराध शाखा नियमित कार्रवाई कर रही है। बता दें रसूलपुर के मोहित ने यह मामला दर्ज करवाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static