इस दो माह की बच्ची के लिए ''भगवान'' बनी पुलिस, मां ने छोड़ दिया था लावारिस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 11:42 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): भारत सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिए लगातार जागरूक अभियान चला रही है, इसके बावजूद कई कलयुगी मां-बाप बच्चियों को कोख में ही मार देते हैं या पैदा होने पर कही लावारिस छोड़ फरार हो जाते हैं।

PunjabKesari, Haryana

ऐसा ही मामला सोनीपत के गन्नौर स्टेशन से सामने आया, जहां, एक कलयुगी मां अपनी दो माह की नवजात बच्ची को छोड़ फरार हो गई। जब पुलिस ने बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी तो उसे उठा कर मेडिकल चेकअप के लिए सरकारी अस्पताल ले आई।

PunjabKesari, sonipat

चौकी इंचार्ज जीआरपी महावीर ने बताया कि जब जीआरपी पुलिस गश्त पर थी तब पुलिस को उसके रोने की आवाज सुनाई दी तो बच्ची को उठाकर जीआरपी थाने लाया गया, जहां मेडिकल के लिए चेकअप के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है। फिलहाल, पुलिस ने मामले में जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static