पुलिस ने चैकिंग के दौरान शराब से भरे कैंटर को किया जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 08:42 AM (IST)

गुरुग्राम (मोहित कुमार) : गुरुग्राम की साइबर सिटी में पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब से भरा एक कैंटर पकड़ा है, जिसमें 13 हजार 260 बोतले बरामद हुई है। पुलिस ने सभी बोतलों को अपने कब्जे में लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी है |  पुलिस ने केंटर चालक सहित उसके एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

PunjabKesari
पुलिस की गिरफत में खड़े इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार किया है | गुरुग्राम पुलिस के एसीपी की माने तो बीती रात गुप्त सूचनाओं द्वारा पता चला था कि कुछ लोग एक कैंटर में अवैध रुप से शराब लेकर जा रहे है। पुलिस ने सिलोखरा गांव के पास हाइवे किनारे नाका लगाया तभी थोड़ी देर बाद ये कैंटर हाइवे पर आता हुआ दिखाई दिया, लेकिन पुलिस को देखकर कैंटर चालक घबरा गया और भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने मौके से ही इसे और इसके साथी को दबोच लिया | 

बता दें कि कैंटर चालक इतने शातिर थे कि इन्होंने अपने कैंटर को तिरपाल से ढाका हुआ था। पुलिस ने जैसे ही तिरपाल उठाया तो उसमें शराब की बोतले मिली। पुलिस ने कैंटर के चालक को उसके साथी सहित शराब की बोतलों के साथ गिरफ्त में ले लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है|  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static