Rewari: पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, 3 को लिया रिमांड पर...पढ़े पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 03:51 PM (IST)

रेवाड़ी: अगस्त माह में लुहारी माइनर गांव चौकी नंबर 1 के पास एक व्यक्ति की हत्या कर शव को हौद (टैंक) में फेंकने की गुत्थी को सुलझाते हुए थाना रोड़हाई पुलिस ने तीन आरोपियों गांव गुरावड़ा के अभय सिंह उर्फ विक्की, अजित उर्फ सोनू व सतेन्द्र उर्फ सुन्दर को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।

जांचकर्ता ने बताया कि गत 7 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी की गांव चौकी नंबर 1 के पास एक व्यक्ति की हत्या कर शव को लुहारी नहर पर बने हौद में डाला हुआ है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी लेकिन इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस अब चार माह बाद सुलझाने में कामयाब हुई।

जांचकर्ता ने बताया कि 22 दिसंबर को एमपी के जिला छतरपुर के गांव टमटम के सुंदर मिस्त्री ने बताया कि मृतक की पूरी जानकारी दिल्ली में मिल सकती है। पुलिस ने दिल्ली के नजफगढ़ जाकर पूछताछ शुरू की तो उसकी पहचान मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर के गांव मालका के 62 वर्षीय पप्पू उर्फ लक्ष्मण के रूप में हुई। जांच के दौरान यह बात भी सामने आई कि पप्पू उर्फ लक्ष्मण गांव गुरावड़ा के अभयसिंह के पास मजदूरी करने के लिए आया था। वह काफी समय से उसी के पास रह रहा था।

पुलिस ने अभय सिंह उर्फ विक्की से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके घर से 80 हजार रुपये चोरी हो गए थे। उसे पप्पू पर नकदी चोरी करने का संदेह था। उसने 6 अगस्त की रात को गांव के ही अजित उर्फ सोनू व सतेन्द्र उर्फ सुन्दर के साथ उसे शराब पिलाई ताकि चोरी का सच उगलवा सके।

उसकी जमकर पिटाई भी की गई  जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में उसके शरीर से कपड़े उतारकर उसने सतेन्द्र उर्फ सुन्दर की बाइक से शव को नहर के हौद में डाल दिया था। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static