लॉकडाउन 4.0 के दूसरे दिन पुलिस की सख्ती, बिना परमिशन के दुकानें खोलने वालों के खिलाफ की करवाई

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 12:42 AM (IST)

गाेहाना (सुनील): लॉकडाउन 4.0 के दूसरे दिन गोहाना में पुलिस की सख्ती एक बार फिर देखने को मिली। गोहाना सिटी एसएचओ ने खुद शहर में पुलिस मुलाजिमों के साथ मिलकर शहर का दौरा करते हुए बिना परमिशन दुकानें खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ करवाई की

कई दुकानदारों को पुलिस अपने साथ गाड़ी में बैठा ले गई। सरकार ने ऑड इवन के हिसाब से नई गाइडलाइन जारी कर दुकानें खोलने के आदेश दे रखे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ दुकानदार चोरी छुपे दुकानें खोल कर सामान बेचने में लगे हुए है।

सरकार ने मोबाइल, हार्डवेयर/पेंट, सैनेटरी, लोहे की दुकान, साईकिल स्टोर/ मरम्मत, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, ऑटोमोबाइल और प्लम्बर और इलेक्ट्रीशियन की दुकानें खोलने के लिए सोमवार, बुधवार व शुक्रवार का दिन निर्धारित किया है। इन दिनाें पर प्रात: 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक यह दुकानें खोली जा सकती है। वहीं रेडीमेड गारमेंट्स, वस्त्रालय एवं साड़ी की दुकान, जूते चप्पल की दुकान, कॉस्मेटिक एवं जनरल स्टोर, प्रिंटिंग प्रेस एवं फ्लैक्स, चश्मे की दुकान, किताबें एवं स्टेशनरी तथा मोहर की दुकान, फर्नीचर, गद्दे /प्लाईवुड/कांच इत्यादि, बैग एवं अटैची, ज्वेलरी की दुकान, टेलरिंग शॉप्, ड्राईक्लीन की दुकानें खोलने के लिए मंगलवार, गुरूवार व शनिवार का दिन निर्धारित किया है।

इसके साथ-साथ दूध आपूर्ति का समय सुबह 6 से सुबह 10 बजे व सायं 6 बजे से सायं 7 बजे तक निर्धारित किया है। इसके इलावा  रविवार को  दूध, सब्जी, मेडिकल स्टेार, अस्पताल, पेट्रोल पंप के अवावा सभी दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। लेकिन गोहाना में कुछ दुकानदार सरकार के आदेशों का पालन न करते हुए अवैध तरीके से दुकाने खोल रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर गोहाना पुलिस ने कई दुकानदारों के खिलाफ करवाई की। कई दुकानदारों के चालान किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static