वैलेंटाइन्स डे पर मनचलों पर सख्त हुई पुलिस, पार्कों और शहर के मुख्य इलाकों में किया निरीक्षण

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 04:26 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित):  वैसे तो आज वैलेंटाइन्स डे प्यार का इजहार करने वालों के लिए खास होता है।लेकिन इस दिन कुछ मनचले युवतियों से छेड़छाड़ करते या उन्हें तंग करते नजर आते है। इन्ही मनचलों को सबक सिखाने और युवतियों के साथ छेड़छाड़ न हो इसके लिए आज यमुनानगर महिला थाने की एसएचओ ने टीम के साथ स्पेशल ड्राइव चलाई और सभी पार्कों और शहर के मुख्य इलाकों का सिविल ड्रेस में निरीक्षण किया। महिला थाने की एसएचओ सोमवती ने बताया कि इस ड्राइव का उद्देश्य यही है कि किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ की घटना न हो साथ ही युवतियों के मोबाइल में दुर्गा शक्ति ऐप भी डाऊनलोड करवाई गई है।जिससे कि यदि कोई छेड़छाड़ या किसी युवती को कोई तंग करता है तो ऐप क्लिक करते ही हमारी टीम मदद के लिए तुरंत पहुंच जाएगी।

महिला थाने की टीम वैलेंटाइन्स डे के दिन पर आज अलग अंदाज में नजर आई।हमेशा पुलिस वर्दी में थाने में दिखने वाली महिला पुलिस सिविल ड्रेस में शहर में और पार्कों में निरीक्षण करने निकली ।इस अलग अंदाज में पार्कों में निरीक्षण कर रही महिला थाने की एसएचओ सोमवती ने बताया कि आज जैसा कि आज 14 फरवरी वैलेंटाइन डे लोग मनाते हैं । हमारी स्पेशल ड्राइव यह है आजकल जैसे लड़कियां भी ग्रुपों में निकलती हैं और उनके साथ छेड़छाड़ की घटना हो जाती है अगर लड़का लड़की इक्कठे होते हैं इतना डर नहीं होता ।जो लड़कियां ग्रुप में निकलती है और जो और हुल्लड़ बाजी या हुड़दंग लड़के मचाते है। हमारा यह प्रयास है कि उसको हम कंट्रोल करें और इस प्रकार की कोई भी वारदात ना हो।

हमारा उद्देश्य  किसी को परेशान करने का नहीं है। लेकिन उनको जागरूक इसलिए कर रहे हैं कि अपने घर वालों को बिना बताए वह घूम रहे हैं कोई भी वारदात हो सकती है अगर यदि आप घर से बाहर आते हैं अपने परिवार वालों को बता करें ।उनकी जानकारी में भी होना चाहिए।वही सबको चाहिए कि वो महिलाओं का सम्मान करें।छेड़छाड़ न करे सभी जागरूक होंगे तो इस प्रकार की घटनाओं में कमी जरूर आएगी।टीम के इस तरह पार्कों में आकर जागरूक करने की लोगो ने सराहना भी की ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static