सीएम मनोहर जुबान के धनी, गरीबों और मजदूरों के भले की पेशकश पर हमेशा दिखाई दरियादिलीः कृष्ण बेदी

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 07:00 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरनी): हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार कृष्ण बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल जुबान के धनी हैं। हरियाणा के ग्रामीण चौंकीदारों के मानदेय में 4200 की बढ़ोतरी की गई है और यह घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी की सिफारिश पर रक्षाबंधन के दिन की। उल्लेखनीय है कि हरियाणा ग्रामीण चौंकीदारों को 7 हजार रूपये मासिक वेतन दिया जा रहा था। जिस कारण अपने मानदेय को बढ़ाने को लेकर काफी समय से चौंकीदार आंदोलन कर रहे थे।  पिछले सप्ताह 20 अगस्त को हरियाणा ग्रामीण चौकीदारों ने अपने मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली तक की पैदल यात्रा शुरू कर दी थी। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने 23 अगस्त को हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के पदाधिकारियों से फोन पर बातचीत की और आश्वासन दिया कि ग्रामीण चौकीदारों की मांगों को मुख्यमंत्री से मनवाने की जिम्मेदारी वह लेते हैं।

इसलिए चौंकीदार अपनी पैदल यात्रा स्थगित कर दें। जिस पर कृष्ण बेदी के आश्वासन पर ग्रामीण चौंकीदारों ने पानीपत से अपनी पैदल यात्रा को स्थगित कर दिया। इसके बाद  26 अगस्त को शाहाबाद पहुंच कर अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी को सौंपा। जिस पर पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने ग्रामीण चौकीदारों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही वह ग्रामीणों चौंकीदारों के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात मुख्यमंत्री मनोहर लाल से करवाएंगे। फोन पर बातचीत में पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि अपने वायदे के मुताबिक उन्होंने ग्रामीण चौंकीदारों के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात रक्षाबंधन के दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल से करवाई और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक ही कलम से ग्रामीण चौंकीदारों की मांगों को पूरा कर दिया है।

  पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि ग्रामीण चौकीदारों के मानदेय में 4200 की बढ़ोतरी के अलावा, करीब 480 रूपये ईपीएफ में इजाफा किया गया है।  ड्यूटी के दौरान मरने वाले चौकीदारों को 25 से 40 वर्ष के चौंकीदार को 5 लाख रूपये, 40 से 60 वर्षीय चौंकीदार को करीब 3 लाख रूपये, वर्दी के अढाई से 4 हजार रूपये, पांच साल में एक साईकिल सहित अन्य कईं मांगों को पूरा किया गया है। वहीं सभी ग्रामीणों चौंकीदारों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया गया और अब भी ग्रामीणों चौंकीदारों की सेवानिवृति पर भी 2 लाख रूपऐ दिये जाएंगे जबकि इससे पहले सेवानिवृति पर किसी तरह का कोई लाभ नहीं दिया जाता था।

हरियाणा ग्रामीण चौंकीदारों की वर्षों से लंबित पड़ी मांगों को दस दिनों में दस मिनट की बैठक में मनवाकर कृष्ण बेदी ने दिखा दिया है कि हरियाणा की राजनीति के वह कद्दावर नेता हैं। सही मायनों में मनोहर के कृष्ण हैं। क्योंकि यह पहला मौका नहीं जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कृष्ण बेदी की सिफारिश  पर आंदोलन जीवियों की मांगों को पूरा किया हो बल्कि इससे पहले जाट आंदोलन, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों,  और मिर्च पुर कांड पर भी विराम लगाने का काम कृष्ण बेदी ने किया था। जिससे स्पष्ट है कि पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सच्चे सिपाहासलार है। फोन पर बातचीत पर पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री मनोहल लाल को गरीब और मजूदर का भला करने की पेशकश की गई है तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर बार दरियादिली दिखाई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static