बढ़ते प्रदूषण बचाने की एक सार्थक मुहिम, पटाखे न बेचने को लेकर आगे आए दुकानदार

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 02:10 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : बढ़ते वायु प्रदूषण से जहां सरकारें चिंतित हैं वहीं आम वर्ग में इससे होने वाली परेशानी के साथ चिंता भी है। कोरोना महामारी के काल में यदि इस तरह से प्रदूषण बढ़ता रहा है तो लोगों की जान पर बन सकती है। इसलिए बढ़ती संख्या में लोग दिवाली क्रेकर फ्री मनाने की बात कह रहे हैं।

खास बात यह है कि पटाखामुक्त दिवाली मनाने के लिए जहां बुजुर्ग लोगों को प्रेरित कर रहे हैं वहीं युवा वर्ग भी पटाखों से तौबा करने की बात कह रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए जहां एनजीटी, सुप्रीम कोर्ट से लेकर सरकारें भी चिंतित हैं। प्रदूषण को रोकने के लिए स्पेशल आयोग भी बनाए गए हैं। वहीं अब आम वर्ग भी इसमें अपना योगदान देने के लिए आगे आने लगा है।

लोगों की मानें तो प्रदूषण से न केवल इंसान प्रभावित होता है बल्कि अन्य जीव जंतु भी इससे प्रभावित हुए बिना नहीं रहता। इस बार बहुत से दुकानदार ऐसे भी आगे आए जिन्होंने कहा कि न तो पटाखा बेचेंगे और न ही खरीदेंगे। ऐसे में अंदाजा लगाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है कि लोगों का मोह पटाखों से भंग होता जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static