पैसे डबल करने का लालच देकर लोगों से लाखों ठगने वाला डाकखाना एजेंट चढ़ा पुलिस के हत्थे, 25 लोगों ने की थी शिकायत
punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2023 - 05:51 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र) : जुलाना बाजार में लोगों से लगभग 1,30,82000 रुपए हड़पने के आरोपी डाकखाना एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह एजेंट लोगों की डाकखाना की कॉपी खोलता था और जब उनकी कॉपी पूरी हो जाती थी तो वह लोगो को पैसे डबल करने का लालच देता था।
इस मामले में 2022 में करीब 25 लोगों द्वारा एक शिकायत दी गई थी जिसमें एक डाकखाना एजेंट को रुपए देने बारे कहा था और वह सभी की राशि लेकर फरार हो गया। जिस पर एक मुकदमा दर्ज किया था तथा आरोपी को अब काबू कर लिया गया है। जिसे न्यायालय में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया गया है। इस दौरान उसे लोगों से लिए गए रुपए की रिकवरी करना तथा फर्जी रसीद देने आदि की जानकारी जुटाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)