रक्षाबंधन के लिए पोस्ट ऑफिस ने की ये खास तैयारी, वाटरप्रूफ लिफाफे से भाइयों को राखी भेज सकेंगी बहनें

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 10:55 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। इसके लिए दूर रहने वाली बहनों ने अपने भाइयों को राखी भेजना शुरू कर दिया है। हालांकि बारिश के मौसम में समस्या होती है कि उनका भेजा हुआ समान भीग जाता है। ऐसे में रक्षाबंधन में राखी पहुंचाने के लिए डाक विभाग वाटरप्रूफ लिफाफे की बिक्री कर रहा है। जिससे बारिश में बहनों की ओर से भेजी जाने वाली राखी खराब ना हो सके। इसके माध्यम से दूरदराज रहने वाले भाइयों को बहनें वाटरप्रूफ लिफाफे में राखी सुरक्षित भेज सकेगी।

PunjabKesari

वाटरप्रूफ लिफाफे की कीमत मात्र 10 रुपए

वहीं बल्लभगढ़ डाक विभाग के अधिकारी रविंद्र से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि राखी के लिए विशेष तैयारी की है। उन्होंने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार रक्षाबंधन डाक विभाग की ओर से ज्यादा खास होगा क्योंकि इस बार राखी वाटरप्रूफ कब्र में भेजी जाएगी ताकि बहन और भाई के रिश्ते के बीच में किसी प्रकार का कोई अवरोध पैदा ना हो। वाटरप्रूफ लिफाफे की कीमत 10 रुपए रखी गई है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static