डाक विभाग ने लगाई देश की पुरानी दुर्लभ व ऐतिहासिक टिकट प्रदर्शनी

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 01:38 PM (IST)

कुरूक्षेत्र(विनोद कुंद्र): कुरुक्षेत्र के गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में डाक विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें देश की पुरानी दुर्लभ व ऐतिहासिक टिकटों को दिखाया गया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों, कालेजों और शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं तथा क्विज भी आयोजित की गई।

PunjabKesari, Postal Department, Ticket Exhibition

प्रतियोगिताओं में विजता रहे विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व मुख्य डाक महाध्यक्षा रंजू प्रसाद द्वारा सम्मानित किया गया। हालाकिं वह इस प्रदर्शनी के समापन के समय वहां पहुंची।

PunjabKesari, Postal Department, Ticket Exhibition

उन्होंने कहा कि यह भारतीय संस्कृति एवं कला को प्रोत्साहित करने तथा विद्यार्थियों को डाक से जोड़े रखने का अच्छा प्रयास है। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा अनेकों डाक टिकट डिजाइन किए गए। कुरुक्षेत्र के डाकघर अधीक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि प्रदर्शनी में 1947 से भी पूर्व की पुरानी, दुर्लभ व ऐतिहासिक दो हजार से अधिक डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाई गई।

PunjabKesari, Postal Department, Ticket Exhibition 

जिसमें करीब 6 हजार टिकटों की बिक्री हुई है और अब विभाग प्रदर्शनी की सफलता के बाद एक कार्यशाला का आयोजन भी करेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static