अनलॉक के दौरान बिजली खपत में हुआ इजाफा, बढ़ने लगी बिजली किल्लत

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 11:56 AM (IST)

सोनीपत : कोविड-19 के दौर में बिजली खपत पूरी तरह प्रभावित हो गई थी जिसकी वजह से जिले में प्रतिदिन केवल 30 से 40 लाख यूनिट की औसत से बिजली खपत रह गई थी किंतु जैसे-जैसे सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया शुरु की गई, बिजली की खपत बढ़ती गई। अनलॉक-3 के दौरान जिले में अधिकतम खपत 1 करोड़ से 30 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई जो बिजली निगम बढ़ने के साथ ही बिजली की किल्लत भी बढ़ गई। उमस भरी गर्मी में ग्रमाण क्षेत्र की बजाय शहरी क्षेत्र में ब्रेकडाऊन व अघोषित कटों ने शहरवासियों के पसीने छुटा दिए। रोजाना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की किल्लत से पेयजल आदि की समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। 

दरअसल कोरोना काल में लॉकडाउन के पहले चरण में बिजली खपत 30 लाख तक निचले स्तर पर पहुंच गई थी। अप्रैल माह में हल्की छूट के बाद बिजली की खपत बढ़कर 35 से 50 लाख यूनिट तक पहुंच गई। मई माह में बिजली खपत की औसत 65 से 70 लाख यूनिट तक पहुंच गई। सरकार द्वारा जून माह में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु कर दी जिसकी वजह से खपत बढ़कर 80 से 90 लाख युनिट तक पहुंच गई। जुलाई माह में गर्मीव फैक्ट्रियों में काम करने की मंजूरी मिलने के बाद खपत बढ़कर 1 करोड़ से 1.10 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई औऱ अब अनलॉक-3 में अगस्त माह में अधिकतम खपत 1 करोड़ 30 लाख यूनिट तक पहुंच गई है किंतु लोड अधिक होने के कारणे ब्रेकडाउन व अघोषित कटों की संख्या बढ़ी हुई है जो उपभोक्ता के लिए परेशानी पैदा कर रही है तो बिजली निगम के लिए चुनौती बनी हुई है। अघोषित कटों व ब्रेकडाउन की वजह से शहरवासी रोजाना बिजली निगम के खिलाफ रोष प्रक्रट कर रहे हैं और बिजली निगम से बिजली आपूर्ति को व्यवस्थित ढंग से करने की मांग कर रहे है। 

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static