पेंडिंग बिल की रिकवरी करने गए थे बिजली कर्मचारी, लोगों ने फाड़ दिए कपड़े

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 11:55 AM (IST)

सिरसा(सतनाम): सिरसा के डबवाली में बिजली कर्मचारियों से मार पीट का मामले सामने आया है। मामला डबवाली के गांव शेरपुरा का है जहाँ बिजली के बिल की रिकवरी करने के लिए बिजली निगम के कर्मचारी गए थे कि कुछ लोगों ने उनपर हमला बोल दिया। करीब 4 लोगों ने कर्मचारियों के साथ मार पीट की और उनके कपड़े भी फाड़ दिए।  इसके अलावा इन कर्मचारियों को अर्धनग्न कर गांव में भी भगाया। मामला 14 सितंबर का बताया जा रहा है। मारपीट की वीडियो आज वायरल हुई है।  फ़िलहाल पीड़ित कर्मचारियों ने पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

बिजली निगम के एक्सईएन डी वर्मा ने बताया कि सुखजीत कौर पत्नी वीरा सिंह का बिल 16 हजार से ज्यादा का पेंडिंग था और काफी समय से सुखजीत कौर बिल नहीं भर रही थी। कुछ दिन पहले सुखजीत कौर का बिल नहीं भरने के कारण मीटर उखाड़ा गया था लेकिन आज बिजली कर्मचारी पेमेंट की रिकवरी करने के लिए जैसे ही सुखजीत कौर के घर गए तो उन्होंने बिजली कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है और पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है। वहीं डबवाली शहर थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि बिजली निगम के अधिकारियों की और से मिली शिकायत के आधार पर कर्मचारियों से मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है और जल्द ही इनकी गिरफ़्तारी भी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static