दहेज के लिए गर्भवती पत्नी को पीट कर घर से निकाला बाहर, हुआ गर्भपात
punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 10:52 AM (IST)

भिवानी : तीन माह पहले हुई शादी के बाद पति ने तीन माह से गर्भवती पत्नी को बुधवार आधी रात को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला अपने इलाज के लिए रात करीब 12 बजे चौ.बंसीलाल आपात विभाग पहुंची तो वहां पर बीच रास्ते में ही उसका गर्भपात हो गया। डॉक्टरों ने उसे आनन-फानन में महिला वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरु किया। घटना की सूचना मिलने पर जुई कलां पुलिस उसके बयान लेने पहुंची। पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर उसके पति औऱ ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है।
गांव जेवली बाढ़ड़ा निवासी ज्योति ने बताया कि उसकी छोटी बहन सोनिया उसके पास रहती थी। उसने 17 मई 2020 को उसकी शादी गांव टिटानी निवासी राजेश के साथ कराई थी। शादी में काफी दहेज भी दिया, लेकिन इसके बावजूद उसकी बहन सोनिया को शादी के बाद से ही परेशान किया जा रहा है। उसने बताया कि बुधवार ऱात उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उस लात-घूसों से बुरी तरह से पीटा औऱ घर से निकाल दिया। वह अपने इलाज के लिए रात को ही चौ.बसीलाल सामान्य अस्पताल पहुंची। वहां पर आपात विभाग में ही बीच रास्ते उसका गर्भपात हो गया।