देवीलाल के नाम पर उचाना के लोगों को बहकाकर वोट ले गए दुष्यंत, प्रेमलता ने डिप्टी CM पर जमकर साधा निशाना

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 05:27 PM (IST)

उचाना (प्रदीप श्योकंद) : सखी-सहेली मिलन कार्यक्रम के तहत घसो खुर्द पहुंची भाजपा की पूर्व विधायक प्रेमलता ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर जमकर निशाना साधा। पूर्व विधायक ने कहा कि वे यहां से 300 किलोमीटर दूर सिरसा से आकर आपको बहका कर विधायक बन प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम बन गए। चौ. देवीलाल के नाम पर उचाना के लोगों को बहका कर वोट ले गए। आने वाले समय में फिर आप लोगों के बीच जाएंगे। आपको फिर बहकाने का काम करेंगे। किसी भी तरह के बहाकवे में नहीं आना है। अपने-पराए की पहचान करनी होगी। हमारा परिवार आप लोगों के बीच रहा है। हम उचाना के हैं, उचाना हमारा है। यहां से बेशक चुनाव हारे हों लेकिन उचाना को नहीं छोड़ा है।

PunjabKesari

पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार हमारी बनी हुई है लेकिन हमारी चलती नहीं है। हम अधिकारियों को काम कहते हैं लेकिन अधिकारी मना नहीं करते तो काम भी नहीं करते। यहां के लोगों ने 40 हजार वोट तो दिए लेकिन हार 48 हजार से अधिक मतों से दिया। बीती सरकार में जो विकास कार्य को तेजी देकर उचाना को विकास के मामले में नंबर वन पर लेकर गई थी वो रफ्तार इन पौने चार साल में रूक गई है। जो काम होने चाहिए थे वो काम अब नहीं हो रहे हैं। भाजपा को जमुना पार करने की बात करके वोट लेने वाले दुष्यंत चौटाला खुद जमुना में डूबकी लगाते हुए डिप्टी सीएम बन गए। 11 विभाग उनके पास हैं लेकिन कोई काम उचाना में नहीं हो रहा। उचाना हलके के लोगों को आज अपने कामों को लेकर सिरसा, चंडीगढ़ जाना पड़ रहा है। लोगों को चाहिए कि वो अपने को पहचानें जो उनके काम आता है, दिन-रात उनके बीच रहता है, उसका साथ चुनाव में दें।

PunjabKesari

प्रेनलता ने कहा कि जींद में जो मेडिकल कॉलेज आज बन रहा है उसको लेकर मंजूरी, ग्रांट बीती सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्ढा से मिलकर मंजूर करवाने का काम किया था। आज डिप्टी सीएम इसका श्रेय लेना चाहते हैं लेकिन जब ये मंजूर हुआ तो उस समय जेजेपी पार्टी तक नहीं थी। बुजुर्गों को 5100 रुपए पेंशन का वायदा करने वाले दुष्यंत ने भाजपा सरकार के आगे घुटने टेक दिए। आज हमारी सरकार ने 2750 रुपए पेंशन की हुई है। आज हमारे लोग कामों को लेकर चक्कर काट रहे हैं लेकिन डिप्टी सीएम बन कर दुष्यंत मौज ले रहे हैं। आज सरकार हमारी है लेकिन काम दूसरी पार्टी के लोगों के बन रहे हैं।  

पूर्व विधायक ने कहा कि ईमानदारी का दूसरा नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह है। 50 साल की राजनीति में किसी तरह का लांछन उनके परिवार पर नहीं लगा है। पूरी उम्र ईमानदारी से काम किया है। ईमानदारी से काम करते रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static