पंचायत चुनावों को लेकर शुरू की तैयारी, पानीपत-रोहतक की मतदाता सूचियां हो रही तैयार

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 11:44 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने जिला पानीपत और रोहतक में सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों की मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए कार्य जारी किया है। बूथों और वार्डों अनुसार ड्राफ्ट मतदाता सूचियों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 1 जनवरी को अर्हता तिथि मानते हुए 25 सितम्बर को प्रकाशित अंतिम विधानसभा मतदाता सूचियों के आधार पर तैयार किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त दलीप सिंह ने इस संबंध में बताया कि जारी कार्यक्रम अनुसार ड्राफ्ट मतदाता सूचियां 12 से 26 अक्तूबर तक तैयार की जाएंगी।

दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित करने के लिए 27 अक्तूबर को इन ड्राफ्ट मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा और दावे एवं आपत्तियां 3 नवम्बर तक जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाएंगी। इन दावों एवं आपत्तियों का निपटान करने की अंतिम तिथि 11 नवम्बर है और अपील करने की अंतिम तिथि 16 नवम्बर है। यदि वार्डबंदी में कोई परिवर्तन निर्धारित प्राधिकारी द्वारा किया जाता है तो उसे दावों और आपत्तियों को आमंत्रित करने के लिए प्रकाशन से पहले ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static