जेल के अब कैदी बनाएंगे अपनी ब्रांड की आइसक्रीम(Video)

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 11:15 AM (IST)

फरीदाबाद(देवेंद्र कौशिक) :  फरीदाबाद की जिला जेल में कैदी द्वारा कई प्रोडक्ट मार्किट में उतारे गए हैं। जेल प्रशासन ने अब आइसक्रीम बनाने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत एक कांट्रेक्ट साइन किया है। जिसके चलते जेल के अंदर ही आइसक्रीम बनाई जाएगी और उसे निजी कंपनी द्वारा मार्केट में बेचा जाएगा।
PunjabKesari
इस दौरान उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जेल में बंद कैदियों के लिए यह एक हुनर के रूप में सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास के क्षेत्र में एक और बढ़ता कदम है। जिसके तहत कैदियों द्वारा आइसक्रीम बनाई जाएगी।
PunjabKesari
कृष्णपाल गुर्जर ने जेल प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि जेल प्रशासन ने शुद्ध वातावरण और हाइजेनिक खाद्य पदार्थों का उत्पादन पर एक सराहनीय काम किया है। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और जेल सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार ने उनका बुके देकर स्वागत किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static