सड़क दुर्घटना में फौजी की हुई दर्दनाक मौत, छुट्टी खत्म कर रविवार को होनी थी फौज में वापसी

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 04:54 PM (IST)

कैथल(जयपाल): कैथल के जींद रोड़ पर एक बेकाबू बस ने एक कार में टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में फौज से छुट्टी पर आए फौजी की मौत हो गई। हादसे की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। फौजी अपने किसी मित्र को मिलने जा रहा था, लेकिन रास्ते में यह दुर्घटना होने के चलते उसकी मौत हो गई। वहीं उनके साथ गाड़ी में मौजूद महिला की हालत भी गंभीर बनी हुई है। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

 

PunjabKesari

 

किसी मित्र से मिलने जा रहे थे फौजी गुरमीत

 

जानकारी के अनुसार उचाना हलके के गांव मखंड के रहने वाले गुरमीत सेना में फौजी के तौर पर तैनात हैं। वे छुट्टियों पर घर आए हुए थे और रविवार को उन्हें वापस जाना था। शुक्रवार को वे गाड़ी में सवार होकर अपने किसी मित्र से मिलने जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ एक महिला भी मौजूद थी। जैसे ही वे कैथल के प्यौदा रोड़ के पास पहुंचे तो एक प्राइवेट बस के साथ उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी चला रहे फौजी गुरमीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ गांव से आई महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही फौजी के परिवार में मातम छा गया।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static