PNDT के नोडल अधिकारी पर निजी अस्पताल संचालक ने लगाया लूटपाट व फर्जी कार्रवाई का आरोप
punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 08:32 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद में पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. मानसिंह व उनकी टीम पर एक निजी अस्पताल संचालक ने लूटपाट और फर्जी कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। वहीं इस संबंध में निजी अस्पताल संचालक के द्वारा इसकी शिकायत भी गृहमंत्री मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक की गई है और अब मीडिया के माध्यम से सरकार से डॉक्टरों की टीम पर कार्रवाई को लेकर गुहार लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मान सिंह और उनकी टीम पर अस्पताल के ऊपर फर्जी करवाई और लूटपाट के आरोप लगाए हैं। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि 22 तारीख को की गई अस्पताल के ऊपर पीएनडीटी की रेड पूरी तरीके से फर्जी थी। इससे एक दिन पहले डॉक्टर मान सिंह की टीम द्वारा उनके दूसरे अस्पताल पर उनसे 10 लाख रुपए की मांग की गई थी। वहीं पैसे नहीं देने पर डॉ. मानसिंह और उनकी टीम ने उनके संजय कॉलोनी स्थित सम्राट अस्पताल पर अगले दिन छापेमारी की गई और उन्हें फर्जी तरीके से फंसाया गया है। इतना ही नहीं डॉक्टर मान सिंह और उनकी टीम ने उनके घर पर लूटपाट भी की। इस लूटपाट में उन्होंने 2 लाख रुपये और कुछ सोने की आभूषण भी शामिल है।
वहीं निजी अस्पताल के संचालक द्वारा लगाए गए आरोपी को लेकर डॉक्टर मानसिंह से जब बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। साथ ही कहा कि करते हुए कहा कि जो कार्रवाई अस्पताल पर की गई थी वह कार्रवाई बिल्कुल जेनुइन थी और उनके द्वारा या उनकी टीम के द्वारा कोई भी लूटपाट या कोई भी पैसा नहीं लिया गया था। बाकायदा अधिकारियों के आदेश पर यह कार्रवाई की गई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)