प्रोफेसर सुसाइड मामला: निष्पक्ष जांच को लेकर शिक्षकों का धरना दूसरे दिन भी जारी(VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 12:45 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह): सिरसा के चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी में एग्जाम कंट्रोलर प्रोफेसर प्रवीण अगमकर की आत्महत्या के मामले में जांच की मांग को लेकर टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ आज दूसरे दिन धरने पर बैठ गए हैं। इनका कहना है कि जबतक सरकार की तरफ से उन्हें जांच का ठोस आश्वाशन नही मिलता उनका धरना जारी रहेगा । वही इस मौके पर दिवंगत प्रोफेसर परवीन अगमकर को श्रद्धांजलि भी दी गई । गौरतलब है कि प्रोफेसर परवीन अगमकर की आत्महत्या का कारण यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से दबाव को ही बताया जा रहा है ।

प्रोफेसर राजवीर सिंह दलाल का कहना है कि प्रोफेसर अगमकर के मामले में निष्पक्ष जांच हो और उनके परिवार को न्याय जरूर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इनके लिए यूनिवसिर्टी के VC डॉ विजय कायत को पद से हटाया जाए। सरकार इस मामले में दखल देकर इसकी जांच करवाएं ,जबतक सरकार इस मामले में जांच का आश्वाशन नही देती धरना जारी रहेगा । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static