लॉकडाउन: शराब के ठेके पर हो रही थी मुनाफाखोरी, छापेमारी में सारी शराब जब्त

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2020 - 11:37 PM (IST)

गुरुग्राम (सतीश): गुरुग्राम के सोहना में एक शराब की दुकान पर अवैध रूप से बेची जा रही शराब की खबर मीडिया में दिखाए जाने के बाद आबकारी विभाग हरकत में आ गया। खबर का असर यह हुआ है कि आबकारी विभाग ने शराब ठेके पर छापेमारी करते हुए ठेके के अंदर रखी शराब को जब्त कर शराब ठेके को सील कर दिया है। वहीं शराब ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर नकेल कसनी शुरू कर दी है।

आबकारी विभाग ने  दोहला मार्ग पर बने शराब ठेके को पूरी तरह सील कर दिया है। उसमें रखी तमाम शराब को जब्त कर लिया विभाग के अधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान किसी भी हाल में शराब की बिक्री नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में स्थानीय पुलिस अपने हिसाब से कार्रवाई करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static