इस जिले में नशा तस्करों की 10 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, आरोपियों की लिस्ट तैयार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 06:02 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार): फतेहाबाद जिले में पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध 'ऑपरेशन सफाया' के अंतर्गत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि अब केवल गिरफ्तारियां नहीं होंगी, बल्कि जो नशे का धंधा करेगा उसकी संपत्ति भी जब्त होगी। पुलिस ने इस ऑपरेशन में 14 नशा तस्करों के साथ-साथ 15 भगौड़ों को भी शामिल किया है। जिनकी 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की जाएगी।

फतेहाबाद के SP सिद्धांत जैन ने बताया कि NDPS एक्ट की धारा 68 (एफ) के अंतर्गत 14 कुख्यात नशा तस्करों की लगभग 4.60 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही 15 भगौड़ों की 6 करोड़ से ज्यादा की सपंति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। सभी मामलों में संपत्तियों की फोरेंसिक जांच, दस्तावेजीय साक्ष्य संकलन तथा सक्षम प्राधिकरण से विधिवत स्वीकृति के उपरांत कुर्की की प्रक्रिया के बाद बुलडोजर की कार्यवाही की जाएगी।

भगौड़ों की लिस्ट बनने के बाद शुरु होगी कार्रवाई : SP 

PunjabKesari

SP सिद्धांत जैन ने आगे बताया कि नशा बेचने वालों की अब केवल गिरफ्तारी नहीं, उनकी पूरी अवैध कमाई पर भी बुलडोजर चलेगा। ‘ऑपरेशन सफाया’ तस्करों की आर्थिक कमर तोड़ने का अभियान है। फतेहाबाद में बताया कि 370 के करीब भगौड़ों की लिस्ट तैयार की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद उनकी संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static