प्रॉपर्टी डीलर ने जहर खाकर दे दी जान, मरने से पहले लिखा चार पेज का सुसाइड नोट
punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 07:41 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): समालखा की गांधी कॉलोनी में रहने वाले लगभग 55 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई। परिजनों ने उसे समालखा के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जहर खाने से पहले प्रॉपर्टी डीलर ने चार पेज का सुसाइड नोट लिखा। जिसमें उसने अपने साथी पर उधार लिये 60 हजार रुपए लौटाने से इनकार करने और उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।
प्रॉपटी डीलर द्वारा जहर खाने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई की। जहां मृतक के लड़के ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पिता प्रॉपर्टी के लेनदेन का काम करता था, जिसको लेकर उसके पिता व एक व्यक्ति में कहासुनी हुई थी। उन्हीं से परेशान होकर मेरे पिता ने सुसाइड किया है।
वहीं चौकी इंचार्ज हरिराम ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)