नहर में पानी के लिए धरना व भूख हड़ताल (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 11:06 PM (IST)

महेन्द्रगढ़(प्रदीप): महेन्द्रगढ़  के गांव आकोदा की  नहर में पिछले 40 वर्षों से पानी की सप्लाई ना होने के कारण ग्रामीणों में भारी रोष है।  गुस्साए ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना व भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

PunjabKesari

प्रदेश सरकार नहरों में टेल तक पानी पंहुचाने के दावे करती है परन्तु जमीनी हकीकत कुछ और ही है। महेन्द्रगढ़  के गाँव आकोदा  के ग्रामीण पिछले 40 वर्षों से नहर में पानी आने की बाट जोह रहे हैं, लोगों ने इस नहर में पानी लाने के लिए उच्चाधिकारियों से लेकर सीएम विंडो तक गुहार लगाई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने नहर में पानी डालने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना व भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस नहर में पानी आने के बाद लगभग 10 गांवों को फायदा होगा। वहीं ग्रामीणों ने कहा की अगर समय रहते सरकार नहीं चेती तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static