हिसार में बाल सुधार गृह से 17 बाल बंदी भागे

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 01:39 AM (IST)

हिसार, 12 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के हिसार में बाल सुधार गृह के प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों पर कथित तौर पर हमला करने के बाद 17 बाल बंदी सोमवार को भाग गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना शाम को हुई। इनमें से आठ बाल बंदी हत्या के आरोपों जबकि अन्य चोरी और लूटपाट के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इनमें से ज्यादातर हरियाणा के रोहतक, झज्जर और हिसार जिलों के है।

प्रवक्ता ने बताया कि इनका पता लगाने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static