फरीदाबाद में मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 06:56 PM (IST)

फरीदाबाद, 16 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक अति वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बतााया कि अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बदमाश कुलभूषण उर्फ कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया। उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त आदर्शदीप सिंह ने बताया कि 15 अक्टूबर को गुप्त सूत्रों ने सूचना दी थी कि कुलभूषण उर्फ कुल्लू सूरजकुंड क्षेत्र में आने वाला है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और जब उसे आत्मसमर्पण करने को कहा गया तो वह पुलिस पर गोलीबारी करने लगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static