विदेश यात्रा कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 08:07 PM (IST)

जींद, 21 नवम्बर (भाषा) जींद शहर की थाना नरवाना पुलिस ने विदेश यात्रा कराने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठगने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार नरवाना नागरिक अस्पताल परिसर निवासी हिमांशु बंसल ने पुलिस में शिकायत की कि उसने लॉकडाउन से पहले विदेश यात्रा का विज्ञापन देखा था, जिसके बाद उसने संबंधित एजेंसी के लोगों से संपर्क किया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद ट्रैवल एजेंसी के तीन लोगों ने उसे टूर प्लान समझाया और व्यक्ति ने चार अप्रैल 2020 से नौ अप्रैल 2020 तक आनलाईन माध्यम से उन्हें एक लाख 58 हजार 516 रुपये दिए।

उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार रुपए मिलने बाद आरोपितों ने लॉकडाउन का बहाना बनाना शुरू कर दिया और लॉकडाउन खुलने के बाद उन्हें न तो कहीं भेजा और उसका पैसा लौटाने से भी इनकार कर दिया।
थानाप्रभारी जगदीश ने बताया आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static