कोविड-19 से निपटने के लिए एक टीम की तरह काम करना होगा: गुलेरिया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 10:41 PM (IST)

फरीदाबाद, 24 नवम्बर (भाषा) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोविड-19 से निपटने के लिए एक टीम की तरह काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक संक्रमित मामले के संपर्कों को ढूंढकर उन्हें समय पर चिकित्सा सुविधा मुहैया करानी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस कार्य को गंभीरता के साथ करना है ताकि इस महामारी को रोकने में हम सफल हों।’’
डॉ. गुलेरिया मंगलवार को जिले में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने फरीदाबाद पहुंची केन्द्र सरकार की तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने लघु सचिवालय में जिले के अधिकारियों के साथ तीन घंटे तक एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की।
उपायुक्त यशपाल ने उन्हें जिले में कोविड-19 की स्थिति, प्रबंधों और निपटने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static