केंद्र अगले दौर की वार्ता में किसानों की मांग पूरी करे : हुड्डा

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 10:52 PM (IST)

रोहतक, 21 जनवरी (भाषा) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र को अगले दौर की वार्ता में किसानों की मांगें माननी चाहिए।

उन्होंने कहा कि किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ पहले ही दो महीने सड़कों पर गुजार चुके हैं।

राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष ने यह भी कहा कि किसानों ने सरकार को यह स्पष्ट कर दिया है कि वे नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने से कम कोई भी बात नहीं मानेंगे।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘लेकिन सरकार ऐसे बहाना बना रही है जैसे वह किसानों की मांगों से अनभिज्ञ हो जबकि पूरा देश पहले दिन से ही जानता है कि वे तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने और एमएसपी की गारंटी देनेवाला कानून लाए जाने की मांग कर रहे हैं।’’
हुड्डा ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि सरकार नहीं चाहती कि आंदोलन खत्म हो। कल होने वाली अगले दौर की वार्ता में सरकार को किसानों की मांगें माननी चाहिए।’’
मंगलवार को दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल पर कथित तौर पर कुछ जहरीली गोलियां खाकर आत्महत्या करने वाले किसान जयभगवान के परिजनों से हुड्डा ने आज मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने कहा, ‘‘शहीद किसानों के परिवार अकेला महसूस न करें। दुख की इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static