मुख्यमंत्री का मंदिर बना कर लोग करते थे पूजा, नगर परिषद ने तोड़ा

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 11:00 PM (IST)

भिवानी, 24 जुलार्ई (भाषा) हरियाणा के नारनौल जिले के पास खालड़ा की पहाड़ी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के हाल में बनाये गये मंदिर को शनिवार को नगर परिषद ने तोड़ दिया। परिषद के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

नगर परिषद के एक अधिकारी अभय यादव ने बताया कि परिषद के अधिकारियों ने वहां रखी मुख्यमंत्री तस्वीर को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि यह मंदिर कुछ दिन पहले यहीं के लोगों ने बनाया था।
यादव ने बताया कि जिस जगह मंदिर बनाया गया था वह विवदित है और पंजाब एंव हरियाणा उच्च न्यायालय में यह विवाद विचाराधीन है।
उन्होंने बताया कि लोगों ने एक चबूतरा तैयार करके वहां मुख्यमंत्री की फोटो लगा रखी थी, जिसके सामने लोग सुबह-शाम दीपक जलाते थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static