अग्रिपथ योजना के विरोध में युवाओं ने जींद-चंडीगढ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाया

punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 09:53 PM (IST)

जींद, 19 जून (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के कंडेला गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने जाम लगा दिया। युवाओं का आरोप था कि यह योजना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है ।

मौके पर मौजूद युवाओं ने कहा कि चार साल फौज में नौकरी करने के बाद उनके भविष्य को लेकर सरकार ने कोई जानकारी नहीं दी है।
उनका आरोप था कि यह योजना युवाओं के भविष्य के साथ केवल खिलवाड़ है।
जाम लगने की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बातचीत कर जाम खुलवाया।
लगभग एक घंटा लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static