जींद में तालाब में मिला शव तथा बाइक, शव की शिनाख्त नहीं हुयी

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 10:41 PM (IST)

जींद, 30 सितंबर (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के पिल्लूखेड़ा थाने के भागखेड़ा गांव के तालाब से एक व्यक्ति का शव तथा एक बाइक बरामद किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ऐसी आशंका है कि उसकी मौत सड़क हादसे में हुई है क्योंकि उसके सिर पर चोट का निशान है । उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है और उसे सामान्य अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले व्यक्ति की उम्र लगभग 30 वर्ष है । उन्होंने बताया कि मृतक के पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी पहचान संभव हो सके।
पुलिस मामले की जांच कर रही है ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static