पुंडरी को मिलना चाहिए सब डिवीजन का दर्जा, सदन के पटल पर रखूंगा मांग : गोलन

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 08:00 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी) : गोलन ने बजट पेश होने के बाद लोकसभा की तरह तीन-चार दिन की छुट्टी रखने ताकि सभी सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक इस बजट को गहनता से पढ़ सके- समझ सके और चर्चा कर सकें और फिर बाद में सुझाव दे सकें का समय दिया। यह भी एक अच्छी पहल है। इन तीन-चार दिन के समय में सभी कमेटियां इस पर चर्चा करेंगी और जो भी कमियां हैं सुझाव देकर उसमें बदलाव संभव हो सकेंगे। प्रदेश के विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा उठाया गया यह कदम वास्तव में एक अच्छी सोच का नतीजा है। गोलन ने कहा कि वह भी बजट सत्र में पुंडरी को सब डिवीजन का दर्जा दिलवाने को लेकर अपनी बात रखेंगे और उम्मीद है कि इस पर मोहर लगेगी।

ठेकेदारी प्रथा खत्म करके मुख्यमंत्री ने बच्चों के शोषण को समाप्त किया : गोलन

पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन गोलन ने कहा कि विपक्ष भले ही कितना ही शोर मचाता रहे, विपक्ष का कर्तव्य है सरकार के खिलाफ बोलना और सत्ता पक्ष का काम है जवाब देना। लेकिन बेरोजगारी पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाला विपक्ष अपने कार्यकाल में झांक कर देखें कि किस प्रकार से नौकरियों का लाभ केवल अपने चहेतों और नजदीकी लोगों द्वारा उठवाया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 7 साल में मेरिट के आधार पर रोजगार दिए। 80-85 हजार गरीब काबिल बच्चों को रोजगार देकर एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया और अब कौशल रोजगार निगम के नाम से की गई नई शुरुआत में मेरिट के आधार पर गरीब बच्चों को रोजगार दिए जाएंगे। ठेकेदारी प्रथा खत्म करके बच्चों के शोषण को समाप्त किया है।

गोलन ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चों की सकुशल वापसी को लेकर देश के प्रधानमंत्री रोजाना उच्च स्तरीय बैठकें ले रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर भारतीय की चिंता है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि देश की सरकार पर भरोसा रखें। हर संभव प्रयास करके एक एक बच्चे को वापस लाने को लेकर सरकार हरसंभव प्रयास करेगी।

हर वर्ग के लिए लाभकारी सिद्ध होगा आने वाला बजट : गोलन

हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं पुंडरी विधायक रणधीर सिंह गोलन ने सबका साथ-सबका विकास- सबका विश्वास की नीति पर चलने की सोच को लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया। गोलन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और विधानसभा स्पीकर ने विपक्ष द्वारा लाए गए बेसहारा पशुओं के लिए गैर सरकारी बिल पर भी चर्चा करवाने का फैसला लेते हुए बड़ा दिल दिखाया है। यह एक महत्वपूर्ण विषय है। आवारा पशुओं के कारण कई दुर्घटनाएं प्रदेश में घटी हैं और करीब 250 लोग इस प्रकार के सड़क हादसों में जान गवा चुके हैं। किसानों के लिए भी यह एक बड़ी समस्या है। इसकी गंभीरता को समझते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री और विधानसभा स्पीकर का यह फैसला सराहनीय है। गोलन ने कहा कि बजट बनाने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री की एक अच्छे सकारात्मक पहल जिसमें प्रदेश के लगभग 700-800 संस्थाओं- विभागों- विशेषज्ञों- व्यापारियों- किसानों इत्यादि से चर्चा करने के बाद जो बजट पेश होगा वास्तव में यह एक शानदार हर वर्ग के लिए लाभकारी होगा। गोलन ने उम्मीद जताई है कि यह बजट किसान- व्यापारी- महिला- गरीब- मजदूर सभी के लिए अच्छा बजट साबित होगा और प्रदेश दिन दुगनी- रात चौगुनी तरक्की करेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

static