3.5 करोड़ रुपये से तैयार की पूंडरी से बदनारा की सड़क, पीडब्ल्यूडी की टीम ने किया निरीक्षण

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 09:12 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : पूंडरी से हाबड़ी सिरसल रोड की 3.50 करोड़ रुपये से स्पेशल रिपेयर की गई। इसकी जांच के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने वीरवार को सड़का का निरीक्षण किया। अब सड़क के दोनों और सांकेतिक बोर्ड लगाए जाएंगे। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। सर्दी व धुंध के मौसम से पहले सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।

बता दें कि हाबड़ी नहर के पुल से बदनारा तक सड़क पर काफी गड्ढे हो रहे थे। अब इन गड्ढों को भी विभाग ने खत्म किया है। इससे वाहन चालकों को सफर काफी हद तक सही हो चुका है। पिछले दो महीने से पूंडरी से बदनारा तक सड़क की रिपेयर का कार्य शुरू किया गया। किन्हीं कारणों से कुछ दिन कार्य प्रभावित हो रहा था। जिस कारण लोगों को परेशानी हुई। विभाग ने लोगों की परेशानी को देखते हुए जल्द कार्य पूरा करवाया। अधिकारियों का कहना है कि वाहनों के संचालन के बाद सड़क पर बनी लकीरें खुद मिट जाएगीं।

पीडब्ल्यूडी विभाग के एसई जगबीर सिंह ने बताया कि हाबड़ी से पूंडरी तक बनी सड़क पर लकीरें पड़ने का मामला संज्ञान में आया था। इसके बाद विभाग की टीम ने वीरवार को सड़का का मुआयना किया। इस दौरान कुछ जगह पर सड़क को मशीन की ओर से सील कोट करने की वजह से लकीरें आई है। शेष लगभग सड़क पूरी तरह से ठीक है। सड़क पर जहां भी लकीरें हैं ये वाहनों के संचालन के बाद खत्म हो जाएगी।

निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद

पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने वीरवार को गांव हाबड़ी से बदनारा तक सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान एसई जगबीर सिंह, एक्सईएन वरुण कंसल, एसडीओ गुरप्रीत और जेई अमित अत्री मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static