MDU का रैगिंग मामला, इनसो प्रदेशाध्यक्ष ने मीडिया को दिखाई CCTV फुटेज व अन्य दस्तावेज(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 10:44 AM (IST)

रोहतक (संजीव): महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में इनसो कार्यकत्र्ताओं पर लगाए गए कथित रैगिंग के आरोप पर इनसो छात्र संघ ने कुछ प्रमाणों के साथ पलटवार किया गया है। इनसो प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान हॉस्टल की सी.सी.टी.वी. फुटेज व कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज सार्वजनिक किए। पत्रकार वार्ता में प्रोजैक्टर के माध्यम से करीब आधा दर्जन सी.सी.टी.वी. कैमरे की क्लिप दिखाई गई।

न वीडियो में साफ दिख रहा था कि 28 अगस्त की रात को हॉस्टल में रैगिंग व अपहरण का आरोप लगाने वाला रविन्द्र नाम का व्यक्ति खुद ही अपने हाथ में पिस्तौल लेकर व कंधे पर टी शर्ट डालकर अपने साथियों के साथ हॉस्टल में दाखिल हो रहा है और एम.बी.ए. के छात्र जो कि इनसो से जुड़े हुए हैं उन पर हमला करके भाग जाते हैं। हमले में इनसो के कई छात्र घायल हुए थे। रविन्द्र के अन्य साथी तो फरार हो गए थे परन्तु रविन्द्र को पिस्तौल व चाकू के साथ पुलिस ने घटनास्थल से पकड़ लिया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पी.जी.आई. थाने में मुकद्दमा पहले से दर्ज है जिसमें रविन्द्र पर आम्र्स एक्ट व आई.पी.सी. की गम्भीर धाराएं लगी हुई हैं। पुलिस ने रविन्द्र से पिस्तौल भी बरामद कर रखी है। बता दें कि रविन्द्र नाम के छात्र ने इनसो कार्यकत्र्ताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके कपड़े उतरवाकर रैङ्क्षगग ली है और उनका अपहरण किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static