देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने का मामला: रागी हरजीत सिंह ने हाईकोर्ट में मांगी माफी, 2017 का है ये मामला

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 02:49 PM (IST)

डेस्क। देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने वाले बठिंडा निवासी रागी हरजीत सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में बिना शर्त माफी मांग ली है। यह मामला 2017 का है जब हरजीत सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर ऐसी टिप्पणी की थी, जिससे सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंची थी। एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने उस समय अंबाला के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर आर. सी. मिश्रा से शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच के बाद अंबाला शहर थाना पुलिस ने रागी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उसे गिरफ्तार किया गया था।

रागी हरजीत सिंह ने एफआईआर को रद्द करवाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने वह याचिका खारिज कर दी। इसके बाद समाज के कुछ लोगों की मध्यस्थता से रागी ने हिन्दू-सिख भाईचारे को मजबूत करने के मकसद से देवी-देवताओं व सनातन समाज से माफी मांगी।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दायर याचिका में रागी ने लिखित रूप से बिना शर्त माफी देते हुए कहा कि उनसे गलती से अपशब्दों का प्रयोग हुआ। हाईकोर्ट ने अंबाला शहर की अदालत को आदेश दिए कि रागी हरजीत सिंह और वीरेश शांडिल्य दोनों के बयान दर्ज किए जाएं।

वीरेश शांडिल्य अपने वकील सुमित शर्मा और शुभम मल्होत्रा के साथ कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने बयान दर्ज करवाने के बाद कहा कि भाईचारे की भावना को बनाए रखने के लिए वह रागी हरजीत सिंह को माफ कर रहे हैं, क्योंकि सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर ने ब्राह्मण समाज के तिलक की रक्षा के लिए बलिदान दिया था और दसवें गुरु ने भी अपना सर्वस्व धर्म के लिए न्यौछावर कर दिया था। रागी हरजीत सिंह व उनके वकील भी इस दौरान कोर्ट में मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static