बहादुरगढ़ हादसा: राहुल गांधी का ट्वीट, बोले- ये क्रूरता और नफ़रत देश को कर रही है खोखला

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 01:06 PM (IST)

चंडीगढ़: बहादुरगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे में आंदोलनकारी 3 महिला किसानो की मौत हो गई।आंदोलनकारी महिला किसान पंजाब के मानसा जिले के रहने वाली हैं और लगभग पिछले 10 दिनों से आंदोलन में शामिल थी। इस संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा भारत माता- देश की अन्नदाता- को कुचला गया है। ये क्रूरता और नफ़रत हमारे देश को खोखला कर रही है। मेरी शोक संवेदनाएँ।

भारत माता- देश की अन्नदाता- को कुचला गया है। ये क्रूरता और नफ़रत हमारे देश को खोखला कर रही है।

मेरी शोक संवेदनाएँ।#FarmersProtest pic.twitter.com/hgvfMviEfi

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 28, 2021


बता दें कि किसान नेताओं का कहना है कि इस हादसे के पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है। इसलिए जब तक आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार नहीं हो जाता, उसके बैकग्राउंड का पता नहीं चल जाता, तब तक पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा। किसान नेताओं ने मृतक महिला किसानों का कर्जा माफ करने, 10 लाख रुपये मुआवजा देने और परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है। वहीं हादसे के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई है। आरोपी ट्रक की जांच की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static