कैथल के होटल में CM फ्लाइंग की Raid, बिना लाइसेंस के छलकाए जा रहे थे जाम
punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 12:06 PM (IST)

कैथल (जयपाल) : जिला मुख्यालय में होटल में देर रात तक जाम छलकता रहे और आबकारी विभाग व पुलिस को खबर तक न लगे। ऐसा संभव ही नहीं है क्योंकि ये काम एक दो दिन से नहीं बल्कि महीनों से चल रहा है, जहां बिना अनुमति होटल में देर रात तक शराब परोसी जा रही है। मामला सीएम फ्लाइंग के संज्ञान में आने के बाद एक्साइज विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिसके बाद एक्साइज विभाग नींद से जागा। इसके बाद आनन-फानन में एक्साइज विभाग और कैथल पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर के होटलों में देर रात तक रेड की।
बताया जा रहा है कि सबसे पहले विभाग की टीम ने अंबाला रोड पर पुलिस नाके की नाक के ठीक नीचे चल रहे लंदन ड्रीम होटल में छापा मारा। जहां पर शराब के जाम छलकाए जा रहे थे। जब विभाग की टीम ने होटल संचालक से लाइसेंस दिखाने को कहा तो संचालक लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहा, जिसके बाद विभागीय कार्रवाई की गई। इसके बाद कुछ और होटलों में भी टीम की छापेमारी जारी रही, जहां पर कुछ होटल संचालकों के द्वारा लाइसेंस दिखाए गए और सूत्रों के अनुसार कुछ बिना लाइसेंस के भी चलते हुए पाए गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)