फतेहाबाद: नगर परिषद में CM फ्लाइंग की रेड, हाजिरी रजिस्टर किए जा रहे हैं चैक, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 11:02 AM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): नगर परिषद फतेहाबाद में सीएम फ्लाइंग की एक टीम ने छापेमारी की। सब इंस्पेक्टर कुलदीप एवं हेडकांस्टेबल सुरेंद्र की अगुवाई में सीएम फ्लाइंग की टीम ने नगर परिषद कार्यालय के कई रजिस्टर खंगाले। इसमें हाजिरी रजिस्टर के अलावा टेंडर रजिस्टर, प्रापर्टी आइडी से संबंधित रजिस्टर भी शामिल थे।

माना जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से विभिन्न टेंडरों को लेकर अलग-अलग मामलों में नगर परिषद अधिकारियों पर टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाए गए थे, ऐसे में इसी की जांच के लिए सीएम फ्लाइंग की टीम ने ये कार्यवाही शुरू की है। टीम ने सबसे पहले नगर परिषद ईओ ऋषिकेश चौधरी के कार्यालय में पहुंचकर उनसे भी सवाल-जवाब किए हैं और उसके बाद उन्हीं की मौजूदगी में विभिन्न टेंडरों से जुड़े कागजात की जांच पड़ताल की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static