ट्रेन से गिरकर रेलवे कर्मचारी की मौत, परिजनों ने हत्या होने का लगाया आरोप

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 06:25 PM (IST)

सोनीपत(राम सिंहमार): ट्रेन से गिरकर रेलवे कर्मचारी की मौत होने के मामले में परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए इसे हत्या बताया है। परिजनों से इसे लेकर थाने में एक शिकायत भी दी है। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को किसी ने रेलगाड़ी से धक्का दिया है। वहीं रेलवे पुलिस के खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को लेकर भी परिजनों ने सवाल उठाए हैं।

परिजनों की आरोप 5 घंटे तक ट्रैक पर पड़ा रहा युवक

आरपीएफ थाना में दी शिकायत में मृतक के परिजनों ने बताया कि सोनीपत जिले के गांव गढ़ी घसीटा का रहने वाला संदीप रेलवे में नौकरी करता था। संदीप की ड्यूटी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर थी। ड्यूटी के दौरान रेलगाड़ी से गिरकर संदीप की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बेटे की हत्या हुई है। उनका कहना है कि लड़ाई के दौरान ट्रेन संदीप को ट्रेन से धक्का दिया गया है। ट्रेन से गिरने के बाद भी वह 5 घंटे तक ट्रैक पर पड़ा रहा। रेल गार्ड को इसकी सूचना राहगीरों ने दी थी। परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते संदीप का इलाज हो जाता  तो उसकी मौत नहीं होती। वहीं परिजनों ने रेलवे के कैमरों पर भी सवाल खड़े किए हैं। परिजनों का कहना है कि रेलवे पुलिस के सीसीटीवी भी खराब पड़े हैं। इस मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है। उनकी शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static