रेलवे ने कुछ गाडिय़ों के समय में किया बदलाव, यात्रियों की सुविधाओं हेतु कई हिदायतें की जारी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 04:52 PM (IST)

अम्बाला छावनी: रेलवे विभाग द्वारा 1 दिसम्बर से कई गाडिय़ों के आगमन व प्रस्थान के समय में बदलाव के कारण यात्रियों की सुविधाओं के लिए 139 फोन नंबर की सुविधा के साथ-साथ ए.आई.आर.सी.टी.सी. की वैबसाइट पर जाकर गाड़ी के आगमन, प्रस्थान व ठहराव को लेकर सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यात्री रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र से भी गाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे द्वारा यात्रियों को कहा गया है कि वह स्टेशन पर जाने से पहले गाड़ी के आगमन, प्रस्थान व ठहराव के बारे में पूछताछ करने के बाद ही जाएं। 

रेलयात्रा के लिए टिकट बुक करवाते समय आरक्षण मांग पत्र में साफ  अक्षरों में केवल अपना स्वयं का मोबाइल नम्बर ही दर्ज करवाएं, ताकि रेलगाड़ी के परिचालन से जुड़ी कोई भी महत्वपूर्ण सूचना जैसे रेलगाड़ी के समय में परिवर्तन या रेलगाड़ी का निरस्त होना, आदि जानकारी एस.एम.एस. के माध्यम से वास्तविक यात्री को अवश्य प्राप्त हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static