बरसात बनी आफत: ईंट भट्ठा उद्योग को हुआ लाखों रुपए का नुकसान, कच्ची ईंटे हुई खराब
punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 01:42 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : रविवार को तेज हवा के साथ आई बरसात से जहां लोगों को पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं बरसात ईंट भट्ठा उद्योग के लिए आफत बन गई। देर रात आई बरसात के कारण लाखों रुपए की कच्ची ईंटे खराब हो गई तथा काफी की गुणवत्ता प्रभावित हो गई है। ईंट भठ्ठा उद्योग से जुड़े लोगों के मुताबिक बरसात से जिले में इस उद्योग को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
ईंट का व्यापार करने वाले भट्ठा संचालक विपिन शर्मा ने बताया कि जिले में 85 के लगभग ईंट भठ्टे है। महंगे कोयले व सरकार द्वारा ईंटो पर लगने वाली पांच प्रतिशत जीएसटी को बढ़ाकर 12 प्रतिशत किए जाने के कारण इनमें से 10 से 12 भट्ठे आर्थिक मंदी के कारण पहले ही बंद है। अगर यही हालात रहे तो अगले साल तक आधे ईंट भट्ठे बंद हो जाएंगे। वहीं बरसात के कारण एक सप्ताह तक ईंट भट्टे पर कार्य बंद हो जाने के कारण मजदूर भी मायूस नजर आ रहे है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)